No more shauk and no more break
Hi glow intelligent voltage tester || इस्तेमाल करने का सही तरीका
तो दोस्तों कैसे हैं आप लोग, मैं उम्मीद करता हूं कि आप लोग ठीक तो नहीं होंगे क्योंकि समय कुछ ऐसा ही चल रहा है जिधर देखो उधर ही तूफान आया हुआ है.. लेकिन इस तूफान में भी जो अपने आप को संभाले रखे उसी को कहते हैं जो जीता वही महाराणा प्रताप होता है, सिकंदर का नाम मैं नहीं लूंगा क्यों क्योंकि उसने तो धोखे से इस युद्ध को जीता था इन मुगलों का तो काम ही यही था पीठ पर वार करना सामने से सेन के देवता पितर दादा परदादा भी आ जाए तो भी नहीं जीत सकते खैर छोड़िए वह तो चले गए इस दुनिया को छोड़कर उनके बारे में बात करके फायदा क्या जो फायदे की बात है चलिए अब वह कर लेते हैं…
तो भाई आज हम बात करने वाले हैं अपने Hi glow intelligent voltage tester के बारे में की कैसे इस टेस्टर को हम सही तरीके से इस्तेमाल करके अपना समय और कस्टमर को फायदा पहुंच सकते हैं तो चलिए शुरू करते हैं।
How does this tester work यह टेस्टर काम कैसे करता है?
१-इस टेस्टर के आगे के नोक और पीछे के नेता को अपने दोनों हाथों से छूने पर इसमें ग्रीन लाइट जलता है, इसका मतलब यह कंटिन्यूटी बता रहा है आपके शरीर की..
२-इस टेस्टर के नेट के ऊपर हाथ रखकर फेस के वायर या फेस के प्लग प्वाइंट के अंदर लगाने से इसमें ग्रीन और रेड दोनों लाइट गला होती है, इसका मतलब यह होता है कि आपका प्लग के अंदर फेस का करंट आ रहा है..
३-इस टेस्टर के पीछे के नेता के ऊपर हाथ रखकर प्लग के जी पॉइंट के अंदर लगाने से यानी कि एक में तो फेस बताया जिसमें रेड और ग्रीन दोनों लाइटें ग्लो करते हुए नजर आएंगे लेकिन इसके अंदर लगाने से इसमें केवल ग्रीन लाइट जल रही हो, तो यह समझना चाहिए कि यहां पर न्यूट्रल आ रहा है..
४-इस टेस्टर से आपके घर के अंदर अर्थिंग की वायरिंग है या नहीं अर्थिंग की वायरिंग कहीं से खराब तो नहीं है आपके किसी प्रोडक्ट के अंदर बॉडी शॉट तो नहीं है बॉडी शॉट होने की संभावना तो नहीं है इससे भी ज्यादा काफी कुछ आपको पता चल जाता है…
इसके अलावा और भी बहुत कुछ खास है इस टेस्टर में जो कि आपको इसलिए के अंदर पता चलने वाला है चलिए पढ़ते हैं…
1-फेस का पता लगा सकते हैं…
2-न्यूट्रल का पता लगा सकते हैं…
3-अर्थ का भी पता लगा सकते हैं…
4-बिना वायर कट किये ब्रेक वायर का भी पता लगा सकते हैं…
5-बिना इलेक्ट्रिसिटी वायर की कंटिन्यूटी चेक कर सकते हैं…
6-और किसी भी इलेक्ट्रिक प्रोडक्ट में बॉडी शॉट है या होने वाली है, उसका भी आप इससे पता लगा सकते हैं…
तो चलिए अब समझते हैं थोड़ा डिटेल में…
तो दोस्तों सबसे पहली बात यह की वैसे तो इसके जो फीचर हैं वह लिमिटेड हैं लेकिन इसके जो उसे हैं वह अनलिमिटेड हैं बसे आपको इसको उसे इस्तेमाल करने आना चाहिए, अब इसके जो लिमिटेड यूज है वह क्या है चलिए मैं आपको बता देता हूं थोड़े शॉर्ट शब्दों में
Face testing फेस टेस्टिंग बिल्कुल नॉर्मल टेस्टर
1. तो दोस्तों इसका सबसे पहले जो उसे है और उससे जो हमें फायदा होने वाला है वह यह है कि जैसे हम किसी आम लोकल टेस्टर को इस्तेमाल करके किसी भी बिजली के कंपोनेंट्स को फेस को चेक करते हैं चेक करते हैं, ठीक उसी प्रकार से इस टेस्टर का भी इस्तेमाल हम कर सकते हैं बिल्कुल यह भी वैसे ही बल्कि उससे भी अधिक फीचर के साथ आने की वजह से आपको हाय गला लाइट एलईडी लाइट होने की वजह से आपको स्पष्ट और एक्यूरेसी के साथ इंडिकेट कर पाएगा जिससे आप किसी आम लोकल टेस्टर के मुकाबले इससे बहुत स्पष्ट तरीके से यह पता लगा पाएंगे कि आपका जो प्रोडक्ट है उसके अंदर फेस आ रहा है या नहीं न्यूट्रल आ रहा है या नहीं और साथी अर्थिंग आ रही है या नहीं या बॉडी शॉट होने पर क्या इसके अंदर करंट आएगा या नहीं इस संभावना को भी यह बता देता है तो यह तो हुई छोटी सी बात जो कि हमारे आम लोकल टेस्टर के अंदर भी कुछ हद तक पता चल जाता है बाकी इसके अंदर और क्या-क्या खासियत है चलिए अब आपको वह बता देते हैं विस्तार से
Neutral testing न्यूट्रल टेस्टिंग जो सभी टेस्टर के अंदर नहीं मिलता
2. और दोस्तों इसका दूसरा सबसे बड़ा फायदा यह है कि किसी आम लोकल टेस्टर से जवाब किसी लाइन को चेक करते हैं तो वहां पर केवल आपके फेस का ही पता चल पाता है लेकिन इस टेस्टर से आप न्यूट्रल का भी पता लगा सकते हैं कि क्या यहां पर न्यूट्रल आ रहा है या नहीं। यानी कि फेस का भी पता लगा सकते हैं और न्यूट्रल का भी पता लगा सकते हैं। हां यहां पर आपको एक छोटी सी दिक्कत भी महसूस हो सकती है कि अगर न्यूट्रल की वायर जल करके या कट करके किसी लोहे के साथ में या दीवार के साथ में जो दीवार गीली हो उसके साथ में अगर लग रही होगी तो यह टेस्टर वहां पर भी ग्रीन लाइट शो करेगा। और न्यूट्रल आ रहा होगा तो भी यह वहां पर ग्रीन लाइट ही शो करेगा । लेकिन उसे लाइन में उसके साथ में अगर फेस का भी करंट आ रहा होगा तो आपका जो न्यूट्रल का वायर है वह न्यूट्रल का इंडिकेशन ना दे करके कुछ हद तक फेस का भी इंडिकेशन आपको देगा इससे यह पता चलेगा आपको कि यह न्यूट्रल का जो वायर है यह कहीं ना कहीं से ब्रेक हो गया है। जिसके कारण फेस के साथ में आने की वजह से इसके अंदर फेस का इंडिकेशन यानी की रेड कलर की जो लाइट है और ग्रीन कलर की लाइट यह दोनों के दोनों इसमें जलते हुए आपको नजर आ सकती हैं। मतलब इसका सीधा-सीधा अर्थ यही है कि अगर आपके वायर के अंदर अगर फेस का करंट आ रहा होगा डायरेक्ट आप उसके ऊपर लगाएंगे इस टेस्टर को तो आपको वहां पर ग्रीन और रेड दोनों लाइट जलती हुई दिखाई देंगे, और अगर केवल न्यूट्रल आ रहा होगा तो आपके यहां पर केवल ग्रीन लाइट शो करेगी यानी कि इंडिकेट करेगी, जिससे आपको न्यूट्रल और फेस दोनों का पता चल जाता है।
Earthing testing अर्थिंग का पता लगाना…
नॉर्मली दोस्तों आपके पास में कोई भी टेस्टर हो उससे आप किसी भी वायर के अंदर जमीन के अंदर दीवार के अंदर अर्थिंग है कि नहीं है उसका पता आप नहीं लगा सकते हैं, लेकिन इस टेस्टर से आप ऐसा कर सकते हैं यानी कि आप अर्थिंग का भी पता लगा सकते हैं कि कि जिस वायर को अपने पड़ा है जो ग्रीन वायर है उसमें अर्थिंग है या नहीं। अर्थिंग की ग्रीन वायर के अंदर टेस्टर लगाने से अगर आपका टेस्टर में ग्रीन लाइट जलता है तो यह समझना चाहिए कि यहां पर अर्थिंग है लेकिन अगर रेड ग्रीन दोनों लाइट जलती है तो ऐसा समझना चाहिए कि यहां पर अर्थिंग नहीं है लेकिन कभी भविष्य में अगर अर्थिंग के वायर के साथ में अगर फेस जल करके या कट करके उसके साथ अगर टच होता है तो अर्थिंग के जितने भी पॉइंट हैं जितने भी वायर हैं और उसके साथ लगे हुए जितने भी प्रोडक्ट हैं सभी के अंदर बहुत ही तगड़ा बॉडी शॉट यानी की करंट आने लग जाएगा। जिसको अगर कोई व्यक्ति छू ले तो वह चिपक जाएगा उसको बहुत तगड़ा झटका लगेगा और अगर झटका नहीं लगा गलती से कहीं वह चिपक गया तो इस धाम से किसी और धाम में पहुंच जाएगा होना है वह नरक धाम हो सकता है स्वर्ग धाम हो सकता है अच्छे कर्म किए होंगे तो भगवत धाम भी पहुंच सकता है। लेकिन अगर अच्छे काम किए होंगे तो हो सकता है इस तरह से उसकी मृत्यु भी ना हो।
तो फिर छोड़िए यह तो जी ने करने की बातें तो सभी के साथ हैं बिना करंट खा भी लोग मर जाते हैं लेकिन इस टेस्टर का लाभ यही है कि अगर आपके घर के अंदर अर्थिंग की वायरिंग है अर्थिंग की बोरिंग करवा कर अपने उसके साथ में कनेक्शन करवा रखे हैं सभी इलेक्ट्रिकल इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट उसके साथ में कनेक्ट हैं लेकिन उसके बावजूद अगर आपके अर्थिंग आपके इलेक्ट्रिकल इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट में साथ में कनेक्ट होने के बाद भी अगर वर्क नहीं कर रही है यानी कि उसके अंदर हल्का-हल्का आपको करंट आ रहा है तो यूं तो आपको पता नहीं चलेगा कि यह करंट मारेगा कि नहीं मारेगी यह जान लगा कि नहीं लगा लेकिन अगर यह टेस्टर आपके पास हो तो आप इसका इस्तेमाल करके बिना करंट खा ही यह पता लगा सकते हैं कि यहां अर्थिंग है या नहीं अगर अर्थिंग है अर्थिंग की वायर सही से कनेक्ट है आपके प्रोडक्ट के साथ अर्थिंग के बाद सही से कनेक्ट है अर्थिंग की बोरिंग आपकी परफेक्ट है जो की अर्थिंग पूरा दे रही है तो ऐसे में आपको करंट नहीं लगेगा चाहे आपके इलेक्ट्रिकल इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट भले ही खराब क्यों ना हो जाए। भले ही वह शॉट क्यों ना हो जाए भले ही वह जानलेवा क्यों ना हो जाए यह अर्थिंग की वायर अर्थिंग की बोरिंग और परफेक्ट कनेक्शन आपको करंट लगने से बचा लेगा लेकिन उससे पहले आपको यह पता होना चाहिए कि आपका जो अर्थिंग के कनेक्शन है वह ठीक है या नहीं जो की दोस्तों आपको केवल इसी टेस्टर से पता लग सकता है क्या आपके इलेक्ट्रिकल इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट की बॉडी के अंदर अर्थिंग है कि नहीं अब अर्थिंग का पता कैसे चलेगा। तो दोस्तों इसके लिए आपको सिंपल क्या करना है अपने टेस्टर के पिछले हिस्से पर अपने एक उंगली को रखना है और उसके निकल भाग को अपने किसी भी इलेक्ट्रिकल इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट के जो लोह 3 से बने हुए मेटल के दरवाजे या नट बोल्ट कुछ नजर आ रहे हो उसके ऊपर कनेक्ट करना है अगर आपके टेस्टर के अंदर ग्रीन इंडिकेटर जल रहा है तो यह समझिए कि यहां पर अर्थिंग का कनेक्शन प्रॉपर तरीके से है जो की बॉडी शॉट होने के पर भी किसी को भी इसको छूने से करंट नहीं लगेगा। और कभी अगर ऐसा होता है तो एमसीबी ट्रिप कर जाएगी जिससे हमें पता चल जाएगा की बॉडी शॉट हो रहा है हमें इसको ठीक करवा लेना चाहिए और आप इसको ठीक करवा लेंगे। लेकिन अगर इस तरह किसी भी मोटर फ्रिज प्रेस कूलर पंखा के बॉडी के ऊपर लगाने से ग्रीन नहीं बल्कि ग्रीन और रेड दोनों एलईडी गला करती है तो समझिए कि इसके अंदर या तो करंट आ रहा है और अगर नहीं आ रहा है तो थे बॉडी शॉर्ट होने पर करंट आ सकता है यानी की करंट आने की संभावना है क्योंकि अर्थिंग नहीं है यहां पर अगर अर्थिंग अपने वायरिंग करवा रखी अपने घर के अंदर तो वह अर्थिंग का वायर कनेक्ट नहीं है सॉकेट के अंदर से वायर है गया है या जहां पर अपने अर्थिंग का बोरिंग करवाया वहां से वह अर्थिंग की जो पॉइंट है वह लूज हो गए हैं या अर्थिंग कई पावर है वह खत्म हो गई है। तो बॉडी के ऊपर लगाने से बटन को ऑन करने से आपके टेस्टों के अंदर ग्रीन लाइन जलनी चाहिए अगर ग्रीन लाइन चलेगी तो कोई खतरा नहीं है, लेकिन अगर ग्रीन लाइन नहीं चलेगी तो खतरे से आप बच्चे ही नहीं हैं आपको खतरा कभी भी महसूस हो सकता है और थोड़ी देर के बाद में यह महसूस होना भी बंद हो जाएगा…
इसीलिए हम कहते हैं कि टेस्टर को लेकर के अपने घर के जितने भी इलेक्ट्रिकल इलेक्ट्रॉनिक के प्रोडक्ट हैं सब को चेक कर डालो कि क्या इसके अंदर बॉडी शॉट होने के बाद में करंट आने की संभावना तो नहीं है अगर संभावना हो तो उसको तुरंत ठीक करवाइए अर्थिंग की वायरिंग करवाइए अर्थिंग की बोरिंग करवाई और उसका पक्का कनेक्शन करवाइए।
Break wire fault testing बिना तार कटे चले ब्रेक वायर का पता लगाना
दोस्तों अक्सर हम देखते हैं कि हमारे घर में चाहे कोई भी इलेक्ट्रिकल इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट है कुछ दिनों तक तो वह सही चलता है लेकिन कुछ दिनों के बाद में उसके जो वायर है उसके अंदर दिक्कत आने लग जाती है और दिक्कत क्या होती है की देखने में तो वह वायर बिल्कुल सही नजर आता है पर जब हम बिजली के बोर्ड के अंदर लगते हैं अपने उसे प्रोडक्ट को उसे करने के लिए इस्तेमाल करने के लिए ऑन करने के लिए तो हमारे प्रोडक्ट के अंदर करंट नहीं आ रहा होता है।
ऐसे में ज्यादातर लोगों को यही लगता है कि हमारे जो मेंन यूनिट है जो प्रोडक्ट है इलेक्ट्रिक का उसी के अंदर कोई दिक्कत परेशानी आ गई है इसकी मोटर खराब हो गई होगी या इसकी वायरिंग सारी सारी जल गई होगी अंदर से जिसकी वजह से ऐसी दिक्कत इसके अंदर आ रही है।
लेकिन दोस्तों हर बार ऐसा नहीं होता है कि आपका में यूनिट के अंदर ही कोई प्रॉब्लम हो यह प्रॉब्लम आपके में लीड के अंदर भी हो सकती है यानी कि में लीड की जो वायर होती है उसके अंदर हो सकती है पलक के अंदर हो सकती है जिसमें की न्यूट्रल और फेस अगर वहां से पास आउट नहीं होंगे तो आपका जो प्रोडक्ट है इलेक्ट्रिकल इलेक्ट्रॉनिक का वह वर्क नहीं करेगा उसके अंदर लाइट वगैरा कुछ भी नहीं आएगी।
अब दोस्तों पलक खराब होता है या पालक के पास से जो वायर है वह मुड़ मुड़ कर के अगर अंदर से टूट गई है पर बाहर से उसका जो पीवीसी है वह बिल्कुल सही दिख रहा है तो ऐसे में आपको उसको चेक करने के लिए अगर बिना इस टेस्टर के आप उसको चेक करने की कोशिश करेंगे तो उसको आपको कई टुकड़े करने पड़ेंगे तभी आपको उसके फोल्ड का पता चलेगा लेकिन अगर यह इंटेलिजेंट वोल्टेज टेस्टर आपके पास है, तो आपको उसे वायर के उसे पालक के टुकड़े-टुकड़े करने की जरूरत नहीं है सिंपली आपको अपने इलेक्ट्रिक प्रोडक्ट के प्लग को बिजली के बोर्ड के अंदर प्लग करके ऑन कर देना है और फिर उसके वायर के ऊपर धीरे-धीरे इस टेस्टर के पीछे वाले हिस्से पर यानी कि नेट पर उंगली को रखते हुए और आगे वाले जो को तार के ऊपर बिना तार को काटे ही उसके ऊपर से ही आप नीचे की तरफ सताते हुए पूरे तार के ऊपर चेक करें।
अब इससे इसके ब्रेक वायर का पता कैसे चलेगा तो दोस्तों इसके लिए आपको यह समझना होगा कि अगर आपका यह टेस्ट प्लग के पास से सत करके नीचे की तरफ लाते समय अगर वह शुरू से ही ग्रीन कलर की लाइट उसके अंदर जल रही है और थोड़ी दूर जाने के बाद में वह लाइट बंद हो जाती है तो समझ लीजिए जहां पर लाइट बंद हुई है उसी जगह पर आपका जो वायर है वह ब्रेक हुआ है टूटा है।
लेकिन अगर ऊपर से यह लाइट गला नहीं कर रही थी तो कोई बात नहीं आप वैसे ही उसको सताते हुए नीचे की तरफ में लिए पीवीसी के ऊपर से ही और जहां पर आपकी लाइट गला होना स्टार्ट हो रही है समझ लीजिए आपका जो फॉल्ट है ब्रेक वायर का वह वहीं पर है।
अब इतना पता चलने के बाद में आपको सिंपली उस वायर को जहां से लाइट गला हुई है या बंद हुई है वहां से उसको कट करना है और दोबारा से उसे वायर को जॉइंट करके उसके ऊपर टेप लगाकर बढ़िया से उसको इंसुलेटर कर देना है। और उसके बाद अपने प्रोडक्ट को दोबारा से प्लगइन करके ऑन करें और आप देखेंगे कि आपका जो प्रोडक्ट है जिसमें आपको बहुत लंबी चौड़ी शंका हो रही थी अब वह सारी संख्या का समाधान होकर के आपका जो प्रोडक्ट है वह वर्क करने लग गया होगा। बसरते वायर के अलावा और कुछ खराब नहीं होना चाहिए। अगर वायर के अलावा और कुछ खराब हो रहा है उसके अंदर तो उसको आपको जरुर चेक करवा लेना चाहिए या चेक कर लेना चाहिए। वैसे स्टेटस से वायर ही नहीं बल्कि आप मोटर की कंटिन्यूटी वगैरह सब कुछ चेक कर सकते हैं तो यह सब कैसे होगा हम थोड़ी सी इस लेख में आपको आगे भी बताने की कोशिश करेंगे।
Wire continuity testing तार कहां से टूटा हुआ है आसानी से इसका पता लगाएं
तो भाई बिजली के बोर्ड के अंदर लगे हुए वायर के ऊपर तो स्टेशन को घसीट करके लाइन को चालू करके यह पता लगा सकते हैं की तार अंदर से कहां से टूटा हुआ है लेकिन अगर आपके पास में इलेक्ट्रिक करंट नहीं है तो आप इसका पता कैसे लगाएंगे?
तो किसी आम टेस्टर से तो इसका पता आप नहीं लगा सकते पर इस टेस्टर से आप इस बात का पता लगा सकते हैं कि यह वायर अगर बिजली नहीं है तो भी कहां से टूटा हुआ है इसका पता आपको चल जाएगा कैसे चलिए बताते हैं आपको…
जैसे कोई सिंगल कोर की वायर है या तू कर 3 4 5 4 या 10 कोर की वायर क्यों ना हो, अगर उनके अंदर से कोई भी वायर टूट गई है तो आप इसको बिना इलेक्ट्रिसिटी के भी इसको आप स्टेटस से चेक करके पता लगा सकते हैं कि कौन सा वायर कहां से ब्रेक हो रखा है इसका पता आप बहुत ही आसानी से लगा सकते हैं इसके लिए केवल आपको यही करना है की सभी भाइयों को पहले इलेक्ट्रिसिटी से अलग कर देना है और उनके दोनों सिरों को चिल लेना है यानी कि उसकी पीवीसी हटा लेनी है और उसके बाद उसकी एक सिरे को आपको अपने एक हाथ से पकड़ लेना है और दूसरे सिरे के तरफ टेस्टर की जो पेज कसने वाली नब होती है उसको सताना है और पेचकस के ऊपर वाले हिस्से पर आपको अपने हाथों को रख लेना है जहां पर उसका नेट लगा हुआ है अगर आपकी टेस्टर के अंदर ग्रीन लाइन शो हो रही है तो समझ लीजिए आपका यह जो वायर है जिसके ऊपर अपने अपने टेस्टर और हाथों से पकड़ रखा है वह वायर सही है लेकिन अगर ग्रीन लाइन नहीं सो रही है तो समझिए कि आपका वायर कहीं ना कहीं से बीच में से ब्रेक हो रखा है अब बीच में से कहां से ब्रेक हो रखा है वह हमने जो ऊपर आपको बताया है कि बिजली के वायर के अंदर आपको लगा करके उसके ऊपर टेस्टर को नोट को घसीटना है और जहां पर अगर लाइट चालू हो जाए या बंद हो जाए वहीं पर आपका वह ब्रेक वायर हो सकता है वहां से कट करके आप उसको दोबारा से जॉइंट कर सकते हैं।
तो इलेक्ट्रिसिटी होने पर तो आपको इस प्रकार से मतलब वायर को प्लग के अंदर लगा करके चेक करना होगा फेस के अंदर और अगर इलेक्ट्रिसिटी नहीं है तो उसकी कंटिन्यूटी मतलब तार खराब है कि नहीं है अंदर से ब्रेक हो रखा है कि नहीं तो इसका पता आप बिना उसके ही लगा सकते हैं उसके लिए आप चाहे तो हाथों से उसको पकड़ लेता और को और नहीं तो दोनों तारों के सिरों को लेकर के आप टेस्टर के एक पीछे वाले नेता के पास में आप एक तार को मतलब लगा सकते हैं एक सिरे को और दूसरे सिरे को आप पेशकश के जो नब है पेश करने वाला पेज का सोता है हमारा उसे साइड में जब आप उसको लगाएंगे तो वहां से भी आपका जो यह ग्रीन लाइन है इसके अंदर जलने लग जाएगी अगर ग्रीन लाइन चलाते हैं तो इसका मतलब आपका जो वायर है वह सही है और अगर नहीं जलता है तो इसका मतलब आपका जो वायर है वह खराब है यानी की कहानी कैसे तार अंदर से टूटा हुआ है उसका कॉपर भले ऊपर से पीवीसी आपकी खराब ना हुई हो।
दोस्तों इस तरह से आप इलेक्ट्रिसिटी से और बिना इलेक्ट्रिसिटी से भी आप अपने प्रोडक्ट के वायर के ब्रेक होने का पता लगा सकते हैं आसानी से और किसी भी मोटर की आपको कंटिन्यूटी चेक करनी है तो भी आप इसी प्रकार से क्योंकि मोटर की वाइंडिंग भी एक वायरिंग होती है जो सभी के अंदर से घूम कर के आई होती है पूरी मोटर से तो उसको भी आप इसी प्रकार से चेक कर सकते हैं कि उसकी जो मोटर की कंटिन्यूटी है जैसे हम सीरीज में चेक करते हैं बिल्कुल उसी प्रकार से आप इसे भी चेक कर सकते हैं।
Electric shock body shot testing इलेक्ट्रिक शॉक और बॉडी शॉट से कैसे बचाता है यह टेस्टर
वही कंटिन्यूटी ब्रेक वायर फेस न्यूट्रल अर्थ सब कुछ टेस्ट करने के बाद में यानी कि सब कुछ टेस्ट करके सही करने के बाद में अगर आपके इलेक्ट्रिक या इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट के बॉडी के अंदर फेस का करंट शो करता है तो वह करंट आपको नुकसान पहुंचा सकता है और इससे आपकी जान भी जा सकती है इसलिए इससे बचना भी बहुत ही जरूरी है और इससे बचना जरूरी ही नहीं बल्कि ऐसी कोई संभावना हो तो उसको दूर करना भी बहुत जरूरी है ताकि ऐसी दुर्घटना न होने पाए।
तो दोस्तों चलिए जानते हैं कि आखिर किस तरह से हमें यह जो टेस्टर है इलेक्ट्रिक शॉक से बचाता है यानी की करंट लगने से बचाता है कैसे हमारे किसी भी इलेक्ट्रिक और इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट के अंदर बॉडी शॉट होने वाला है इसका बताइए कैसे लगा लेता है जिससे कि हम उसे प्रॉब्लम को चाहे तो ठीक कर लें और अगर मरना है तो बात अलग ही है फिर तो ठीक करने की कोई जरूरत नहीं है तो चलिए बताते हैं कि अगर ठीक करना है तो आपको किन बातों को ध्यान रखना चाहिए और कैसे इस टेस्टर का इस्तेमाल करके आपको इस फोल्ड का पता लगा लेना चाहिए..
दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं कि यह जो हमारा टेस्टर है यह अर्थ को भी इंडिकेट करता है ग्रीन लाइट जल करके और न्यूट्रल को भी ग्रीन लाइट जल करके यह इंडिकेट करता है कि अगर न्यूटन आ रहा होगा आप वहां पर इसको लगाएंगे पीछे हाथ रखेंगे तो भी यह ग्रीन लाइन मतलब शो करेगा इसके अंदर और अगर अर्थ आ रहा होगा तो भी यह ग्रीन लाइन शो करेगा लेकिन जहां पर भी अपने इस टेस्टर को लगाया है और पीछे आपने इसके हाथ रखा हुआ है उंगली लगाई हुई है और ऐसे में अगर टेस्टर के अंदर ग्रीन लाइन जल रही है फिर तो आपको कोई भी टेंशन लेने की जरूरत नहीं है इससे आपको करंट नहीं लगेगा क्योंकि अगर न्यूटन होगा तो भी करंट नहीं लगेगा और अर्थ होगा तो भी आपको करंट नहीं लगेगा लेकिन अगर वहां पर ग्रीन लाइन की जगह अगर ग्रीन और रेड दोनों लाइट गला कर रही होगी तो ऐसे में आपको करंट लग सकता है और अगर अभी नहीं करंट लग रहा है तो भविष्य में कभी भी अगर इसके अंदर इस प्रोडक्ट के अंदर इस इलेक्ट्रिकल प्रोडक्ट के अंदर इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट के अंदर अगर बॉडी शॉट होता है तो इसके साथ में कोई भी टच होगा तो उसको बहुत तगड़ा करंट लगेगा क्योंकि दोस्तों रेड लाइन के ग्लो करने का इंडिकेशन यही है कि आपका इलेक्ट्रिकल या इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट में चाहे वह मोटर हो पंखा हो कलर हो टीवी हो एलईडी हो कंप्यूटर हो कुछ भी होउसके अंदर अर्थिंग का कनेक्शन नहीं किया गया है अगर करेक्शन किया गया है तो अर्थिंग की वायरिंग आपके घर में नहीं है अगर वायरिंग है तो अर्थिंग की जो बोरिंग होती है जहां पर कनेक्शन पक्का किया जाता है वह कनेक्शन पक्का आपका नहीं है कहीं-कहीं से अर्थिंग का फाल्ट है जिसकी वजह से की इसके अंदर मैग्नेटिक फील्ड बन रही है फेस की जो कि आपकी प्रोडक्ट की बॉडी के ऊपर टेस्टर लगाने से रेड लाइट जल करके यह पता चल रहा है अगर अर्थिंग का कनेक्शन पक्का होता तो यहां पर ग्रीन लाइन जलता है लेकिन रेड और ग्रीन दोनों अगर जल रही है तो समझ लीजिए यहां पर या तो फेस का करंट कुछ मात्रा में आ रहा है क्योंकि मैग्नेटिक जब फील्ड बनती है तो वहां पर कुछ ना कुछ वोल्टेज होता ही है फेस का अब यह फेस कुछ बोलत में है या 240 वोल्ट में है क्योंकि 240 वोल्ट में अगर है तो समझ लीजिए आपको यह बहुत तगड़ा झटका देने वाला है झटका दे दिया तो बहुत अच्छी बात है लेकिन अगर चिपका लिया तो समझ लीजिए आपको यह खत्म कर देगा इसलिए आप स्टेटस से इसका पता लगा करके कि आपका जो प्रोडक्ट है इसके अंदर अर्थिंग का कनेक्शन पक्का है या नहीं अगर नहीं है तो उसको करवा लीजिए अन्यथा कभी भी आपकी बॉडी के अंदर या होना हो इस समय आपके उसे इलेक्ट्रिकल या इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट के बॉडी में करंट आ रहा होगा और आपको अगर उसको छुएंगे तो आपको शौक लग सकता है इसलिए इस चीज को खुद चेक कीजिए या किसी और से चेक करवा करके इसको ठीक करवा लीजिए अन्यथा आपको नुकसान यह प्रोडक्ट पहुंचा सकता है।
तो मेरा कहने का सीधा-सीधा मतलब यही है कि अगर आपके किसी भी प्रोडक्ट के अंदर इस टेस्टर को लगाने के बाद में ऊपर से आप टच करते हैं और वहां पर इसके अंदर ग्रीन लाइन ना जल करके ग्रीन और रेड दोनों जल रही हो तो समझ लीजिए आपके इस प्रोडक्ट के अंदर या तो करंट आ रहा है या करंट आने वाला है भविष्य में क्योंकि मैग्नेटिक फील्ड होने के बाद भी अर्थिंग नहीं होने के बाद में यह ग्रीन और रेड दोनों लाइट दिखाएगा लेकिन अगर अर्थिंग हो ही रहेगी आपके घर के अंदर तो यहां पर केवल ग्रीन लाइन ही यह दिखाएगा जिससे आपको कोई भी दिक्कत परेशानी नहीं होती है इससे आपको करंट नहीं लगता है ग्रीन लाइन से आपको डरने की कोई बिल्कुल भी जरूरत नहीं है।
दोस्तों इस तरह से आप अपने किसी भी इलेक्ट्रिकल इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट के अंदर बॉडी शॉट से होने वाले खतरे से अपने को और अपने परिवार जनों को बचा सकते हैं मात्र इस टेस्टर को अपने पास रख करके।
दोस्तों इस टेस्टर के विषय में यह थी कुछ हमारी तरफ से आपके लिए जानकारियां जो की बहुत लिमिटेड हैं लेकिन अगर आप इसको अपने जीवन में इस्तेमाल करते हैं तो इससे आप बहुत ही ज्यादा लाभ उठा सकते हैं यानी कि अनलिमिटेड फायदा आपको पहुंच सकता है क्योंकि दोस्तों यह गुण फायदे हैं जो कि हम कुछ एक प्रोडक्ट के ऊपर हम आपको एक्सपेरिमेंट मतलब उसे करके इसको आपको दिखा पाते हैं समझ पाते हैं बाकी जब आप इसको इस्तेमाल करते हैं तो अनलिमिटेड चीजों पर जितने भी इलेक्ट्रिकल इलेक्ट्रॉनिक का प्रोडक्ट है चाहे वह कूलर पंखा फ्रिज एसी वाशिंग मशीन कुछ भी क्यों ना हो सभी के ऊपर आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
तो कैसी लगी आपको हमारी यह जानकारी हमारा यह लेख हमें कमेंट करके आप बता सकते हैं बाकी ऐसे ही और जानकारी के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करके बैल आइकन को दबा करके इलेक्ट्रिकल से संबंधित अनलिमिटेड जानकारियां भी प्राप्त कर सकते हैं,
बाकी स्टेशन को खरीदने के लिए हम आपको यह लिंक दे रहे हैं आप इसके ऊपर क्लिक करके स्टेटस को अपने पास में बहुत ही आसानी से मंगवा सकते हैं अगर एक पीस मंगवाते हैं तो आपको थोड़ा महंगा पड़ सकता है लेकिन अगर आप दो पीस तीन पीस चार पीस मंगवाएंगे तो आपको यह काफी ज्यादा सस्ता पड़ जाएगा।
तो यह रहा आपका buying link:-👇👇👇👇👇👇👇
Intelligent high glowing voltage tester pen
1 piece-@199/- 👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇 https://se-solution.in/product/intelligent-voltage-tester-pen-multi-function-led-test-pen-with-screwdriver-for-electric-power-testing-voltage-tester-detector
5 piece-@599/- 👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇 https://se-solution.in/product/set-of-5-intelligent-voltage-tester-pen-multi-function-led-test-pen-with-screwdriver-for-electric-power-testing-voltage-tester-detector-copy
Comments are closed.