JMG VS MIXI की टक्कर | 18000rpm vs 23000rpm किसमें कितना है दम
full video ih here
मिक्सी (mixi) की दो मोटर इनमें से एक mixi मोटर 1.25inchकी जो कि 18000 rpmकी है और एक मोटर 0.75inch की जो 23000 rpm की है अब अगर इन दोनों को आपस में टकराया जाए और दोनों के अंदर एक साथ करंट दे तो इसके अंदर क्या होगा कौन किसको अपनी ताकत के साथ में घुमा सकता है किसके अंदर है कितना दम
यह देखेंगे हम आज के इस article के अंदर तो दोस्तों आज के इस article के अंदर हम इन दो मोटरों का करने वाले हैं आपस में टक्कर जो की सबसे ज्यादा हाई स्पीड वाली मोटर हैं अपने घर के अंदर इस्तेमाल होने वाली और आखिर हम ऐसा कर क्यों रहे हैं|
तो दोस्तों हम इसलिए ऐसा कर रहे हैं कि क्योंकि बहुत लोगों के मन में ये बात रहती है कि जब भी मार्केट में कोई भी सामान कोई मोटर खरीदने के लिए जाते हैं तो वो ये सोचते हैं कि ज्यादा चौड़ी mixi मोटर ज्यादा मोटी mixi मोटर ज्यादा तार वाली मोटर जिसके अंदर बहुत बढ़िया से मतलब बहुत ज्यादा तार डाल कर के वाइंडिंग किया गया है
वो मोटर ज्यादा ताकतवर होगी तो क्या यह बात सच है क्या हमें इसी नियम से अपनी मोटरों का चुनाव करना चाहिए कि ज्यादा मोटी ज्यादा बड़ी मोटर होगी ज्यादा उसके अंदर तार डले होंगे ज्यादा बड़ी स्टंपिंग होगी तो मोटर ज्यादा ताकतवर होगी आज की इस वीडियो के अंदर आप लोगों को इन दोनों मोटरों की टक्कर से ही समझ में आ जाएगा तो चलिए शुरू करते हैं और देखते हैं किसमें कितना है दम| छोटी वाली में या बड़ी वाली में| जैसे कि आप देख सकते हैं
यह दोनों mixi मोटर हमारी जूसर मिक्सर ग्राइंडर की है यानी कि jmg की हैं अब इसके अंदर दोस्तों आप देखिए देखेंगे इसकी जो स्टंपिंग है थोड़ी आपको पतली नजर आ रही होगी देख सकते हैं काफी पतली है और इसकी स्टंपिंग इसके मुकाबले काफी ज्यादा बड़ी है मैं आपको इंची टेप से इसको नाप के दिखाता हूं देख सकते हैं यहां पे ये आ रहा है 1.25 इंच तक और इसको अगर मैं चेक करूं तो आप देख सकते हैं यहां से लेकर के यहां तक ये दो यानी कि 20cm की स्टंपिंग है ये 0.75 इंच की दोस्तों इस प्रकार से ये 3/4 इंच की है और ये हमारी 1/4 इंच की है
अब इसके अंदर अगर एक साथ करंट देंगे तो क्या होगा यहां पे इसको हम सेट कर देते हैं यहां पे हमने देखिए ये कील यहां पे चिबो रखा और एक किल यहां पे हमने चिबो रखा है ताकि हम इसको यहां पे सेट कर सकें हम इस तरह से धागे से बांध करके ताकि ये इधर-उधर ना भागे और यहां पे इस तरह से टाइट कर देंगे अच्छे से| अब देखिए हमारा ये सेट हो गया है हूं देख सकते हैं पूरी ताकत के साथ पूरा बढ़िया से ये मोटर चल रही है ठीक है अब इसको हमने यहां पर सेट कर लिया है
अब इसके साथ ही हम दोस्तों अब इस वाली मोटर को भी चला के दिखाऊ तो मैं पूरा स्पीड से बिना बांधे चलाऊंगा तो पूरा स्पीड से नहीं दिखाऊंगा पर हम आपको थोड़ा सा इसको झटका दे कर के आपको दिखाते ू ये भी है ठीक है य देखिए इसको हम यहां लगाते हैं ठीक है चलगी मोटर इससे ज्यादा चलाएंगे तो नीचे आ जाएगी इसलिए हम इसको पूरा नहीं चलाएंगे अब दोस्तो इसको भी हम यहां पर फिट कर लेते हैं और इसकी पंखी के साथ में देखिए हमने दोनों के अंदर एक ही जैसी पखड़ी लगा रखी है तो दोनों को हम यहां पर इस प्रकार से लगा करके ऐसे सेट कर लेंगे और ठीक है
सब कुछ हम आपके सामने लाइव कर रहे हैं बहुत लोगों के मन में ये रहता है कि ज्यादा बड़ी mixi मोटर लेंगे तो हमारी मोटर ज्यादा ताकत के साथ चलेगी और काम करेगी अब देख सकते हैं दोस्तों अच्छे तरीके से हमारी फिटिंग हो गई है क्योंकि यह अगर बढ़िया से नहीं फिटिंग रहेगा तो दोस्तों यह टूट सकता है इसलिए हमें इसको सेट करना बहुत जरूरी है तो ये मोटर हमारी आगे पीछे भी कहीं नहीं जाएगी अब इसके अंदर दोस्तों बारी-बारी से आपको करंट लगा के दिखाते हैं
पहले इसको चलाएंगे तो देखेंगे यह कितना तेज इसको घुमा रहा है अपनी ताकत से उसके बाद इस अंदर करंट लगाएंगे उसके बाद इसके अंदर देखेंगे यह इसको कितना तेजी से घुमा रहा है और उसके बाद में दोस्तों दोनों के अंदर हम एक साथ करंट देंगे उसके बाद हमें पता चलेगा कि किसम कितना दम है तो चलिए पहले हम बारी बारी से इनको चला के देखते हैं तार हमने डायरेक्ट लगाया उसके बाद में यहां पर इसके अंदर लगाते हैं
तो देखा आपने मोटर ने इसने इसको कितनी तेज घुमाया आपको आवाज सुनाई दे रहा होगा और आवाज से ही आपको पता लगाना है ठीक है आरपीएम मीटर मेरे पास नहीं है अब इसको बाद में हम इसको चला करके देखते हैं कि यह कितनी तेज इसको घुमा पाता दोस्तों चलिए अब इसके अंदर हम करते हैं कनेक्शन इन दोनों का तो दोस्तों देख सकते हैं ये दोनों तारे हमारी ये इस वाली mixi मोटर की और ये इस वाली mixi मोटर की है
तो इनको हम आपस में कर देंगे यहां पे कनेक्ट और दोनों के अंदर एक साथ करंट देंगे ठीक है एक साथ करंट देने के बाद ही हमें पता चलेगा कि किसमें कितना दम है उससे पहले इसके अंदर जो कनेक्शन है दोस्तों हम पूरा अच्छे तरीके से फिक्स कर लेंगे उसके बाद स्विच को ऑन और ऑफ करके देखेंगे| ये हमारा कनेक्शन हो गया कंप्लीट लेकिन मैं आपको बता दूं इसकी जो आप ये देख रहे हैं ये जो पंखी है ये देखिए अगर इधर ऐसे चलेगा इधर ऐसे चलेगा तो ये निकल जाएगा बाहर तो हमारी जो इस वाली मोटर का जो चक्कर है वो ऐसे है
इधर से ठीक है जैसे कि मैं आपको दिखाऊं देखिए जैसे कि ये जो पंखी होती है दोस्तों ये ऐसे दबाती है ऐसे तब ये घूमता है य इधर चल रहा है ये आपने जैसे वीडियो के अंदर अभी देखा जब हम इस मोटर को चलाया था तो आपने देखा था कि ये इधर चल रहा था और ये वाला इधर चल रहा था तो ये जब मोटर चलेगा तो इस तरफ ऐसे ताकत लगाएगा और
ये वाला जो मोटर के अंदर करंट आने पे चलेगा तो ये वाला ऐसे ताकत लगाएगा इधर तो अगर ये ताकत अगर ज्यादा लगा पाएगा तो हमारी जो पुल्ली है दोस्तों ये इधर चलेगी ऐसे ठीक है और जब ये चलेगा तो हमारी जो पुल्ली है वो ऐसे चलने लग जाएगी ठीक है तो इसी तरह से हमें पता चल जाएगा कि किसके अंदर कितना दम है और कौन किसको घुमा पा रहा है तो चलिए इसको लगा लेते हैं
अब यहां पर मैं बटन ऑन करूंगा धीरे-धीरे और उसके बाद में आप लोग यहां पर ध्यान रखिए देखिए कौन सा किसको घुमा पाता है देखिए किधर चल रही है यह इस तरफ में mixi मोटर चल रही है ऐसे ठीक है इस तरह से मोटर चल रही है देखिए पता चल रहा है तो दोस्तों यह अपनी ताकत से इस बड़ी स्टंपिंग वाली mixi मोटर को घुमा दे रहा है यानी कि इसके अंदर ज्यादा ताकत है अब मैं आपको बताऊं
इसकी स्टंपिंग की अगर हम बात करें तो देख सकते हैं इसकी स्टंपिंग कम है और इसकी स्टंपिंग ज्यादा बड़ी है ठीक है और इसकी वाइंडिंग की अगर बात करें तो वाइंडिंग के अंदर जो तार लगा हुआ है दोस्तों बड़ी स्टंपिंग होने के बाद भी इसके अंदर जो तार है वो पतला लगाया गया है और यहां पे दोस्तों तार मोटा लगा हुआ है आपको ऊपर से यहां पे नजर आ जाएगा देख सकते हैं मोटा तार लगा हुआ है
जिसकी वजह से दोस्तों ये mixi मोटर ज्यादा ताकत से मतलब इसको घुमा पा रही है अब देखिए इसकी जो वाइंडिंग की गई है इसकी जो स्टंपिंग है वो बढ़िया क्वालिटी स्टंपिंग है और इसकी जो स्टंपिंग हैसे बढ़िया तार से हो गई है डाटा उसके अंदर बढ़िया डला हुआ है तो उसके अंदर ताकत ज्यादा होगी ज्यादा दिनों तक वो मोटर चलेगी दोस्तों इस तरह से आपने देखा हमने इन दोनों को चेक किया कि किसके अंदर कितना दम है
FOR MORE ELECTRICAL KNOWLEDGE PLEASE VISIT TO OUR YOUTUBE CHANNEL SE SOLUTION BY YOUR SUPPORT WE REACHED 4 LAKH+ SUBSCRIBERS

AND FOR MORE WINDING DATA YOU CAN SEARCH IT HERE ON OUR WEBSITE
I HOPE YOU LIKED THE WEBSITE