ceiling fan repair || top three secret tips || ये तरीका जरूर try करना
तो दोस्तों क्या आप को भी पंखों (ceiling fan) की बॉडी कर को खोलना में दिक्कत होती है इसकी बेयरिंग अगर फस जाए इसके सीट के अंदर इस टाइपिंग के साथ में तो उसको किस प्रकार से खोलना चाहिए की हमारी बेयरिंग के जो सीट है यानी की बॉडी का जो कर का जो सीट है बेरिंग का वो टूटे नहीं उसके अंदर कोई क्रैक ना आए और दोस्तों पंख की बॉडियों के अंदर जो हमारे पास आते हैं रिपेयर होने के लिए नए से नए ए जाए या पुराने पुराना ए जाए तो उसके अंदर जो स्क्रैच जाते हैं तो स्क्रैचेज लगाने से किस प्रकार से बच्चा सकते हैं|
पंख(ceiling fan) की मोटर जिस हाल में भी आई है नई है तो नई रहे हो पुरानी है तो पुरानी तो रहेगी ही लेकिन दोस्तों उससे ज्यादा बुरी हालात इसकी ना हो तो पंख की मोटर को खोलने समय किन बातो का ध्यान रखना चाहिए हमें इसको कैसे ओपन करना चाहिए क्या तरीका इन सब का चलिए आपको बताते हैं|
- prevent scratches from ceiling fan ||ceiling fan ko खरोचों से बचाय
दोस्तों सबसे पहले बात की आपके पास में चाहे नया पंखा है चाहे पुराना पंखा है क्योंकि आप अगर सब में आदत बनाकर के रखेंगे तभी आप सभी के साथ केयरफुल र पाएंगे तो दोस्तों सभी के साथ में आपको एक तरीके को अपनाना है की अपने अड्डे के ऊपर जहां पे आप कम करते हैं |
इसके ऊपर में उसके ऊपर आप एक सीट आती है मार्केट में मिल जाति है| वो अपने table के ऊपर लाकर के रखें जिससे की आपके पंखों की जो बॉडी पर ऊपर मे स्क्रैच ग जाते हैं cover के ऊपर में वो स्क्रैच नहीं लगेंगे और दूसरी बात दोस्तों अगर आपके पास में रबर की मैच नहीं है तो आप ऐसे में क्या कर सकते हैं की इस प्रकार से कपड़े लेकर के इसके नीचे रख कर के आप कम कर सकते हैं इससे थोड़ा बहुत बचाव हो सकता है|
पुरी तरह से तो नहीं होगा लेकिन थोड़ा बहुत जरूर बच जाएगा| लेकिन मैं आप एक दिन rubber mat जरूर मंगवा लीजिए इससे की आपकी कम की क्वालिटी बाढ़ जाएगी आपका फायदा ही होगा|
2. seperate lower body of ceiling fan || ceiling fan ke निचले हिस्से को अलग करें
इसके अंदर दूसरे पॉइंट की बात है दोस्तों की जब हमने कर को खोलने हैं बॉडी को खोलने हैं मोटर की दोस्तों हम क्या करते हैं यहां पे इसके कर को सबसे पहले पेज को खोलना के बाद में यहां पे हम चोट मारते हैं ताकि थोड़ा सा गैप हो जाए और गैप होने के बाद में ताकि हम इसको पेस्ट screw driver से उठा करके इसको निकाल सके|
कब्रों को अलग कर सके लेकिन दोस्तों इसके ऊपर जो हम चोट मारते हैं कई बार चोट ज्यादा तेज ग जाति है अगर प्लास्टिक की खुलेगा ही नहीं लेकिन अगर लोहे की हथौड़ी से जब आप इसके ऊपर मारते हैं तो यहां पे स्क्रैचेज पद जाते हैं| निकालना के लिए तो दोस्तों इसके लिए आपको इस प्रकार से एक गी लिया इस प्रकार से आप देख लीजिए स्टार्ट ले लीजिए बोल्ड ले लीजिए एक लंबा सा पतला सा जो की आपका इसके अंदर चला जाए यहां पे ठीक है चूड़ी में ना फंसे पे बल्कि इसके नीचे वाले पर जाकर के हटके तो वहां पर आपको लगाना है|
सिंपली क्या करना है एक बंदे को आप बुला लीजिए यहां पे ऐसे पकड़ लगा और उसके बाद पकाने के बाद ये जो आपका नीचे लगा हुआ है तो यहां पे आपको इसको अलग करने के लिए देखिए अभी चिपका हुआ है इसको हम यहां पे ऐसे करके ऐसे मारेंगे तो देखिए अपने आप ही कई बार अगर लूज राहत है तो ये ऐसे निकाल जाता है|
3. seperate upper body of ceiling fan|| ceiling fan का ऊपरी भाग अलग करें
दोस्तों इसके लिए आपको यहां से पहले तो ये एक्स्ट्रा क्लैंप ये कनेक्टर के अंदर जितने भी तार लगे हुए हैं सबको आपको निकाल लेना है वापस इसको आपको लगाना भी पड़ेगा लेकिन उससे पहले दोस्तों आपको इसको निकालना पड़ेगा और उसके बाद दोस्तों आपको इसको रख लेना है इस तरह से नीचे और यहां पे देखना है नीचे वाले हिस पे जैसे ये वो जो नाका आपको नजर ए रहा है टिक्की वो जहां से ग रहा है|
की वहां पर लगाने के लिए छोड़ गया है तो उसे पे आपको निशान पे और उसके बाद में इस प्रकार से आप का जो सपोर्ट होता है वो ले लेना है और इसके अंदर आपको सिंपल इस स्थान पे रखना है ऐसे और करके नीचे वाले कर निकालना के लिए इस पे रखना है आपको साइड में नहीं रखना इसके ऊपर रख करके आपको ऐसे साइड में चला जाएगा तो खबर टूट जाएगा इसलिए आपको इस के ऊपर रखना है आप चाहे तो इसके अंदर कोई तेल वगैरा भी दाल सकते हैं ताकि ये थोड़ा सा नरम हो जाए और आराम आराम से इसको निकालना होता है|
ताकि इसका जो कर है वह भी ना टूटा है और इसकी जो वाइंडिंग के पेपर है दोस्तों हिट हो जाते हैं चलते चलते लिए पेपर भी ना झाड़ी इसलिए इस तरीके का इस्तेमाल किया जाता है नहीं तो दोस्तों ये cover जो की यहां से निकाल जाता है ये रिपेयरिंग वाला हिस्सा ही निकाल जाता है अल्युमिनियम की बॉडी होती है दोस्तों ये बहुत हॉकी होती है| तो इस प्रकार से दो टूल अपने पंख को खोलना के लिए हमेशा अपने पास में रखें ताकि आपका पंखा टूटने से बच्चे और उसके अंदर स्क्रैच वगैरा ना लगे तो दोस्तों कैसे लगी आपको हमारी ये जानकारी कमेंट करके मुझे जरूर बताइए तब तक के लिए नमस्कार जय श्री राम
FOR MORE ELECTRICAL KNOWLEDGE PLEASE VISIT TO OUR YOUTUBE CHANNEL SE SOLUTION BY YOUR SUPPORT WE REACHED 4 LAKH+ SUBSCRIBERS

AND FOR MORE WINDING DATA YOU CAN SEARCH IT HERE ON OUR WEBSITE
I HOPE YOU LIKED THE WEBSITE